Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस शहर में 100 रुपये के पार हुआ Petrol

Petrol And Diesel Price Today: देश में तेल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं और अब पेट्रोल व डीजल के दाम नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिससे एक लीटर पेट्रोल के दाम 86.05 रुपये हो गए. वहीं एक लीटर डीजल के दाम 76.23 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य मेट्रो शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

मेट्रो शहरों में तेल के दाम
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम 85.70 रुपये थे जबकि मंगलवार को ये बढ़कर 86.05 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं मुंबई में अब 92.60 रुपये, कोलकाता में 87.45 रुपये और चेन्नई में 88.60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि इन महानगरों में डीजल के रेट दिल्ली में, 76.23 रुपये, मुंबई में 83.03 रुपये, कोलकाता में 79.83 रुपये और चेन्नई में 81.47 प्रति लीटर हो गए.

यहां 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल
इन चार मेट्रो शहरों के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है. IOC की वेबसाइट की मानें तो सामान्य पेट्रोल 98.13 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का रेट 100.88 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है. वहीं जयपुर में पेट्रोल 93.60 रुपये और डीजल के दाम 85.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

गौरतलब है कि पिछले 29 दिनों से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. 29 दिनों से तेल की कीमतें स्थिर थीं. मगर 6 जनवरी 2021 के बाद से तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में हलचल मच चुकी है तो भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. यही कारण है कि कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है और इस तेजी का प्रभाव घरेलू पेट्रोल व डीजल पर पड़ रहा है.

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलाव होते हैं और 6 बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं. आपको इंडियन ऑयल IOC एसएमएस के जरिए भी तेल की कीमतें जानने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. इस तरह आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट आ जाएंगे.