राजस्थान में कांग्रेस पार्टी इन दिनों एक के बाद एक परेशानी का सामना कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पार्टी ने इन दिनों कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा उठाया हुआ है। जिसके चलते कांग्रेस ने सचिन पायलट पर सख्त एक्शन लिया है। कांग्रेस ने सचिन पायलट को उप-मख्यमंत्री पद से हटा दिया। इसके साथ ही कांग्रेस ने सचिन पायलट से राज्य का अध्यक्ष पद भी छीन लिया। लेकिन कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई से टोंक के पदाधिकारी भड़क गए है। जिसके टोंक के 59 पदाधिकारियों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल टोंक जिले के पदाधिकारी कांग्रेस की कार्रवाई से काफी नाराज है। इसी वजह से एक के बाद एक लगातार 59 पदाधिकारियों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले पाली के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास भी सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में इस्तीफा दे चुके हैं, उन्होंने इसको अलोकतांत्रिक बताया था। इतना ही नहीं, सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई के बाद अब राज्य की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, गुर्जर बहुल्य इलाकों में हंगामा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक दौसा और भरतपुर जिले में लोग सड़कों पर उतर सकते है। जिस वजह से यहां पर आईजी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया है।बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में विधायक दल की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सचिन पायलट समेत 18 विधायक अनुपस्थित रहे। जिसके चलते ही सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों पर कार्रवाई हुई। लेकिन कांग्रेस की तरफ से फिर से कहा गया कि पायलट और दूसरे बागी विधायकों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।