Breaking News

    इस बच्चे का सिर देखकर घूम जाएगा आपका सिर, क्‍योंकि सिर में…

    दुनिया में कुदरत कई तरह के कमाल दिखाती है। और कई नजारे तो ऐसे  होते हैं कि देखकर ही सिर घुम जाता है। इसी तरह से यह विचित्र बच्चा है जो जन्म से ही खतरनाक पीड़ा से गुजर रहा है। कंबोडिया में जन्मे फीक्ट्रा पोव के सिर में जन्मजात एक दरार है। उम्र बढ़ाने के साथ ही यह दरार बढ़ती जा रही है।
    बताया जा रहा है कि जब फीक्ट्रा का जन्म हुआ था तब उसके घर में खुशी की बजाए गम का माहौल बन गया था। क्योंकि इसका सिर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। पैसों की कमी के चलते फीक्ट्रा का इलाज नहीं हो पाया। इस अजीब बीमारी के कारण फीक्ट्रा का सिर सामान्य से बहुत बड़ा हो गया है। अब वह न तो ठीक से चलता है और न ही बैठ पाता है।
    फीक्ट्रा का पालन पोषण उसकी मां और दादी करते हैं। उसकी मां किसी भी तरह से अपने बच्चे का इलाज करवाना चाहती है लेकिन पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। फीक्ट्रा के इलाज के लिए अंगकोर वाट मंदिर के सामने उसकी दादी उसे लेकर बैठ जाती है। जब लोग पैसे दे देते हैं तो उनको इकट्ठा करती है। वह एक दिन में करीब 5 पाउंड एकत्रित कर लेती है।