Breaking News

दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जगहों पर तेज आंधी के साथ हुई बारिश

जून का महीना नजदीक है और दिल्ली-एनसीआर की गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ऐसे में अचानक बदले मौसम से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल गुरूवार की रात अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला. कहीं पर आंधी चली तो कहीं पर हल्की बारिश हुई. जिसके बाद तापमान में करीब 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिल्ली का अधिकतम तापमान भी 40.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम के अचानक इस बदले रवैये ने लोगों को एक बार भी लू के थपेड़ों से बचाने में मदद की. फिलहाल इस बारे में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि ये बारिश और तेज हवा आने वाले तीन दिनों तक तापमान को कम करने में मदद करेगी. इसके साथ ही अंदाजा ये भा लगाया है कि 31 मई को दिल्ली-एनसीआर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

बता दें कि गुरूवार की सुबह से ही मौसम में धूप और छांव का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद ये बदलाव करीब शाम तक चला. जिसने दिल्ली-एनसीआर के तापमान को बढ़ने में रोकने से मदद की. इसके बाद शाम को अचानक हवाएं तेज हो गई. तो वहीं कई जगहों पर बूंदा-बांदी होने लगी. इससे फिल्हाल दिल्ली की गर्मी में लोगों को थोड़ा राहत जरूर मिली है, और मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक लोग राहत की सांस ले सकेंगे.uttar-pradeshबुधवार की बात करें तो इस दिन दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन गुवार को ये तापमान अचानक से 40.3 डिग्री सेल्सियस हो गया. यहां तक कि दिल्ली के सबसे ज्यादा गरम इलाका पालम में भी तापमान 47.2 डिग्री से लुढ़ककर 41.8 डिग्री सेल्सियस पर रूर गया.