चिली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 86943 पहुंच गयी है और अब तक यहां 890 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4654 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई जो अब तक का सर्वाधिक संख्या है। नए मामलों में 4128 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे जबकि 526 में लक्षण नहीं थे। कोरोना से अब तक यहां 36150 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
राजधानी सैंटियागो और अन्य महानगरों में 29 मई से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया था लेकिन मामले सामने आने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया। देश के स्वास्थ्य मंत्री जेम मनालिच ने कहा कि कई सामाजिक समारोहों का आयोजन जारी है। यदि हम में से प्रत्येक सामाजिक भेद के उपायों के प्रति आश्वस्त नहीं है, तो यह लंबे समय तक चलने वाला है।