जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) में स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान (Pakistan) को कई बड़े झटके दिए हैं। एक तरफ जहां भारत ने सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) रोक कर पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के दूतावास को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब भारत के इन कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आनन-फानन में पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग बुलाई जा रही है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार देर रात कहा है कि पाकिस्तान का शीर्ष नागरिक भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए गुरुवार को बैठक करेगा। आसिफ ने बुधवार को एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की जाएगी।”
ख्वाजा आसिफ ने क्या बताया?
इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बैठक में भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए फैसले लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक में सभी सेनाओं के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं।
भारत का ताबड़तोड़ एक्शन
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद भारत ने 1960 में लागू हुए सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया है। वहीं भारत ने अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को पूर्व में जारी किए गए ऐसे किसी भी वीजा को रद्द माना जाएगा। सरकार ने भारत में पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने का फैसला लिया है।
भारत कर सकता है हमला; पाकिस्तान को सताने लगा डर
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। खुफिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अपने एयरफोर्स को अलर्ट पर रखा है। साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं।
पाकिस्तान में यह डर है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठा सकता है, जैसा कि उरी और पुलवामा हमले के बाद किया गया था। भारत की ओर से इस हमले को लेकर सख्त रुख पहले ही जाहिर किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा है कि इस कायराना हमले के गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस सबके बीच भारतीय सेना और वायुसेना ने पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और LoC पर ड्रोन व हवाई निगरानी बढ़ाई गई है। सभी यूनिट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक नेपाल से था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और बुधवार सुबह भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा हालात का जायजा लिया।