Breaking News

Russia Ukraine War: उनके पास घमंड के लिए कुछ नहीं, जेलेंस्की की बात पर ट्रंप का चढ़ा पारा

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच बीते तीन सालों से जारी जंग को खत्म कराने की कोशिश में जुटे अमेरिका (US) का सब्र अब जवाब देने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर बरस पड़े। ट्रंप ने जेलेंस्की को खरी-खोटी सुनाते हुए यह तक कह दिया है कि इस जंग में हुई लाखों मौतों के लिए जेलेंस्की ही जिम्मेदार हैं। ट्रंप ने कहा है कि क्रीमिया के मामले पर अपनी जिद ना छोड़कर यूक्रेन इस जंग को लंबा खींचने का काम कर रहा है।

बता दें कि जेलेंस्की ने अमेरिका के सुझाए गए शांति समझौते के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने से साफ इनकार कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हाल ही में अमेरिका, यूरोप और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच लंदन में हुई बैठक से पहले कहा था, “इस बारे में बात करने के लिए कुछ भी नहीं है। यह हमारी जमीन है, यूक्रेनी लोगों की जमीन है।” डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के इस रुख पर कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “यह बयान रूस के साथ शांति वार्ता के लिए बहुत हानिकारक है क्योंकि यूक्रेन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार के दौरान ही क्रीमिया खो दिया गया था और यह चर्चा का विषय भी नहीं है।”

11 साल पहले कहां थे?- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की पर युद्ध को लंबा खींचने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की लाखों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “कोई भी जेलेंस्की से क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देने के लिए नहीं कह रहा है। लेकिन अगर वे क्रीमिया को इतना ही चाहते हैं तो वह 11 साल पहले इसके लिए क्यों नहीं लड़ें, जब बिना गोली चलाए इसे रूस को सौंप दिया गया था?”

जेलेंस्की के बयान को बताया भड़काऊ
ट्रंप ने कहा कि इस तरह के भड़काऊ बयान जंग को खत्म करने को और मुश्किल बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जेलेंस्की के पास घमंड करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, “यूक्रेन के लिए स्थिति गंभीर है। वे शांति चाहते हैं या पूरे देश को खोने से पहले वे तीन साल और लड़ना चाहते हैं? जेलेंस्की का बयान जंग को लंबा खींचने के अलावा कुछ नहीं करेगा और कोई भी ऐसा नहीं चाहता है! हम एक समझौते के बहुत करीब हैं लेकिन जिस व्यक्ति के पास खेलने के लिए कोई कार्ड नहीं है उसे अब आखिरकार, इसे पूरा कर लेना चाहिए।”

क्या है अमेरिका का प्रस्ताव?
इस बीच लंदन में हो रही बैठक से परिचित एक यूरोपीय अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसके तहत अमेरिका रूस को अंतिम समझौते के हिस्से के रूप में क्रीमिया पर नियंत्रण रखने की इजाजत देगा। खबरों के मुताबिक अमेरिका द्वारा पेश किए गए इस समझौते के तहत अमेरिका यूक्रेन के पांच क्षेत्रों, क्रीमिया, लुहांस्क, डोनेट्स्क, ज़ापोरिज्जिया और खेरसॉन को रूस के हिस्से के रूप में मंजूरी देने को तैयार हो सकता है।