बीते रोज पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने कश्मीर में 26 पर्यटकों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को सन्न कर दिया और गुस्से से भर दिया। देश का हर नागरिक पाकिस्तान के इन नापाक हमले से गुस्से में उबल रहा है और फिल्मी सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं। इस आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने निंदा की है। अब सलमान खान ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सलमान खान ने लिखा कि आतंकी जन्नत को जहन्नुम बनाने पर तुले हुए हैं।
सलमान खान ने इसको लेकर बुधवार को एक्स पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें सलमान खान ने लिखा, ‘धरती पर जन्नत माने जाने वाले कश्मीर को जहन्नुम बनाया जा रहा है। मेरी पीड़ितों के परिवारों के साथ संवेदना है। एक भी मासूम की जान लेना एक कायनात को खत्म करने के बराबर होता है।’ सलमान खान के इस पोस्ट पर फैन्स ने भी रिएक्ट किया है। साथ सलमान खान का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी खरी-खोटी सुनाई है। एक फैन ने सलमान खान का समर्थन करते हुए आतंकियों को बुरा भला लिखा है।