बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम और इमरान हाशमी एक नई फिल्म में साथ नजर आएंगे। दोनों की यह फिल्म शाह बानो बनाम अहमद खान केस (सुप्रीम कोर्ट 1985) पर आधारित होगी। भारत के सबसे चर्चित और विवादित फैसलों में से एक शाह बानो बेगम के जीवन पर बन रही फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा इमराना हाशमी का भी किरदार अहम होने वाला है। यह केस भारत में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष को दिखाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म में यामी गौतम के पति की भूमिका निभाने के लिए इमरान हाशमी को चुना है। वह फिल्म में अहमद खान की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल भी पूरा हो चुका है। फिल्म में 1970 का समय दिखाया जाएगा और यामी गौतम मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती नजर आएंगी।
1978 में पांच बच्चों की मां 62 वर्षीय शाहबानो को उनके वकील पति मोहम्मद अहमद खान ने तीन तलाक दे दिया था। जब उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत गुजारा भत्ता मांगा तो मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देते हुए गुजारा भत्ता देने से इनकार कर दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और 1985 में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि धारा 125 सभी भारतीय नागरिकों पर लागू होती है और तलाकशुदा महिलाओं को गुजारा भत्ता मिलना चाहिए, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। यह फैसला ऐतिहासिक था, जिसने लैंगिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष संविधान के सिद्धांतों को मजबूत किया।