Breaking News

हिसार रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा: बोले- कांग्रेस संविधान की भक्षक…

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के प्रावधान को तुष्टीकरण का माध्यम बना दिया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने टेंडर में एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। डॉ. बीआर आंबेडकर समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैला दिया। पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बना लिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, तब तब कांग्रेस ने संविधान को कुचलने का काम किया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की आत्मा को कुचला। संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो।

सेक्युलर सिविल कोड को कांग्रेस ने कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने समान नागरिक संहिता को डंके की चोट पर लागू किया। देश का दुर्भाग्य देखिए, संविधान को जेब में लेकर बैठे कांग्रेसी उसका भी विरोध कर रहे हैं। वक्फ कानून पर कहा कि हमने कानून में संशोधन कर भूमाफियाओं की लूट को बंद कर दिया। अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी ही हमदर्दी है तो वह मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष बनाए। संसद में 50 परसेंट सीट मुसलमानों को दो।

हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर सोमवार को नए टर्मिनल के शिलान्यास तथा हिसार से अयोध्या हवाई सेवाओं के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पिछले 11 साल की यात्रा में हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबासाहेब आंबेडकर को समर्पित है।

जब तक बाबा साहब जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। उनके जाने के बाद कांग्रेस ने उनकी याद और विचारधारा मिटाने की कोशिश की। मुंबई के इंदु मिल में बाबासाहेब आंबेडकर का स्मारक बनाने के लिए भी देशभर में लोगों को आंदोलन करने पड़े।

आंबेडकर चाहते थे कि हर गरीब, हर वंचित गरिमा से जी सके, अपने सपने पूरे कर सके, लेकिन कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को सेकंड क्लास सिटीजन बना दिया। कांग्रेस के लंबे शासनकाल में उनके नेताओं के घर में स्विमिंग पूल तक पानी पहुंच गया लेकिन गांव में नल से जल नहीं पहुंचा। आजादी के 70 साल बाद भी गांवों में सिर्फ 16 प्रतिशत घरों में नल से जल आता था। इससे एससी, एसटी, ओबीसी सबसे ज्यादा प्रभावित थे। साथियों कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न तक नहीं दिया।

कांग्रेस के तुष्टीकरण ने को बढ़ावा दिया
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के प्रावधान को तुष्टीकरण का माध्यम बना दिया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने टेंडर में एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। वे यहीं नहीं रुके। कांग्रेसियों ने 2013 के आखिर सत्र में वक्फ कानून में आनन-फानन में संशोधन कर दिया। इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। अगर इसका उपयोग ईमानदारी से होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। कांग्रेस के वक्फ कानून से मुट्ठी भर भू-माफिया का ही भला हुआ। पसमांदा मुस्लिम समाज को कोई फायदा नहीं हुआ। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर कानून में संशोधन किया गया। वक्फ कानून में बदलाव के बाद गरीबों से यह लूट बंद हो जाएगी। प्रावधान कर दिया है कि वक्फ कानून के तहत किसी आदिवासी की जमीन ,घर ,संपत्ति को वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।