सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कांग्रेस को खुली चुनौती दे दी है. मंगलवार (15 अप्रैल) को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि हिम्मत है तो कांग्रेस तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार आज घोषित करे.

नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. क्या तेजस्वी जैसे दागदार नेता के आगे कांग्रेस आत्मसमर्पण करेगी? तेजस्वी को कहा कि ईडी सक्रिय है. सचेत रहिए. बिहार में हेर-फेर करिएगा तो कानून अपना काम करेगा. लोकसभा चुनाव में आरजेडी से बेहतर स्ट्राइक रेट कांग्रेस और वाम दल का रहा.
जेडीयू नेता ने कहा कि एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगा. 2025-30 नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे. नीतीश हैं तो निश्चिंत हैं.