रिजर्व बैंक ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. रिजर्व बैंक के इस फैसले से उनलोगों को बड़ी राहत मिली है जिनकी या तो EMI चल रही है या फिर कोई लोन लेने की तैयारी में है. ऐसे में अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने देश के 150 शहरों में सस्ता लोन देने के लिए लोन एक्सपो लगाया है.
सस्ता लोन बांटने के लिए फिर पंजाब नेशनल बैंक पूरे देश में दो दिन का विशेष शिविर होम एक्सपो 2025 लगा रही है. इस एक्सपो में लोगों को रियायती ब्याज दरों पर लोन मिलेंगे. यही नहीं इस एक्सपो में लोग हाथों-हाथ लोन का अप्रूवल लेटर और सेंग्शन लेटर भी ले सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक ने कल यानि 7 फरवरी से लोन एक्सपो शुरू किया है जो आज भी 150 शहरों में पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025 नाम से चल रहा है. इस दो दिन के एक्सपो में घर खरीदारों और रियल एस्टेट निवेशकों को काफी सस्ते रेट पर होम लोन मिलेगा.
पीएनबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया कि इस एक्सपो में होम लोन का लाभ लेने वालों को 8.4 फीसदी सालाना का ब्याज दर पर लोन मिलेगा. इसी तरह अगर कोई कार लोन लेना चाहता है तो इस रेट थोड़ा अलग है. कार लोन में ब्याज दर होम लोन के मुकाबले 8.75 फीसदी से शुरू होता है. इसके अलावा अगर कोई पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए लोन लेना चाहता है तो उसे महज 7 फीसदी सालाना पर लोन मिलेगा.