Breaking News

रामपुर: राणा मिल में आयकर टीम की जांच जारी, पैरामिलिट्री फोर्स ने की नाकाबंदी

राणा शुगर मिल पर शुक्रवार को आयकर विभाग का छापा जारी रहा। इससे मिल के अधिकारियों में खलबली मची हुई है। गेट पर सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री फोर्स दूसरे दिन भी  तैनात है। लोगों को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

शाहबाद की राणा शुगर मिल हमेशा ही किसानों का पैसा नहीं देने, चीनी मिल में दलालों का हस्तक्षेप होने के कारण विवादों में रहती है। अब भी गन्ना तौल को लेकर कुछ दिनों पहले किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार सुबह 6 बजे इनकम टैक्स की टीम ने राणा शुगर मिल में छापा मारा था। जिसके बाद  कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। पूरी रात टीम अधिकारियों से पूछताछ करती रही। वहीं शुक्रवार को भी मिल में पूछताछ जारी है। सभी मिल कर्मचारियों के फोन बंद हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों के वाहन मिल के भीतर खड़े हैं।