Breaking News

बिहार के 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट, 6 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, आज से स्कूलों की टाइमिंग चेंज

बिहार में कोहरे का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग ने आज शनिवार को फिर घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के जिन 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है उनमें मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, सहरसा, शिवहर, सहरसा और पश्चिमी चंपारण शामिल है.

 

 

मौसम विभाग की मानें तो 6 फरवरी से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज 1 फरवरी से तीन फरवरी तक दिखने वाला है. आज 1 फरवरी वाला पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा ताकतवर नहीं रहेगा. लेकिन तीन फरवरी वाला पश्चिमी विक्षोभ ताकतवर रहने वाला है. इसकी वजह से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

पटना के सभी स्कूलों के समय में भी बदलाव हुआ है. पटना डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह के आदेश के अनुसार स्कूल सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लगेंगे. ये आदेश 1 फरवरी से 8 फरवरी तक लागू रहने वाला है.