Breaking News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल के मिशन का किया ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025-26 पेश कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है।

इन क्षेत्रों पर फोकस कर रहा बजट- वित्त मंत्री

A) विकास में तेजी लाना
B) सुरक्षित समावेशी विकास
C) निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
D) घरेलू खर्च में वृद्धि, और
E) भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना

वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि बजट विकास को गति देने के हमारी सरकार के प्रयास को जारी रखता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार समावेशी विकास को सुरक्षित करने और निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे हुए है।