Breaking News

‘पुष्पा 2 – द रूल’ की स्क्रीनिंग के फैन की मौत के मामले थिएटर मालिक पर केस दर्ज

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 – द रूल’ (‘Pushpa 2 – The Rule) की स्क्रीनिंग के दौरान हुई 35 वर्षीय महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया है। 4 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग में गई महिला की हुई मौत के मामले में संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और सिक्योरिटी हेड को हिरासत में लिया गया। थिएटर मालिक एम संदीप, मैनेजर नागार्जुन और सिक्योरिटी मैनेजर गंडकम विजय चंदेर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 118(1) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

घायल बच्चे की तबीयत में है सुधार
एक मीडिया पोस्ट के अनुसार एक वीडियो में, एल. रमेश कुमार, एसीपी चिक्कड़पल्ली को यह कहते हुए सुना गया, “आज जांच के दौरान, हमने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है… घायल बच्चा अब पूरी तरह से ठीक हो रहा है…” व्यक्तियों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।