Breaking News

कनाडा सरकार बैकफुट पर, अब ट्रूडो बोले- PM मोदी पर लगे आरोपों का हमारे पास कोई सबूत नहीं

Canada india Conflict हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) मामले में कनाडा सरकार (Canada Government) अब बैकफुट पर आ गई है। भारत (India) की कड़ी फटकार के बाद अब कनाडा सरकार (Canada Government)के सुर बदल गए हैं। आज कनाडा सरकार (Canada Government) ने एक बयान जारी कर पीएम मोदी (PM Modi) और अन्य भारतीय अधिकारियों पर लगे आरोपों को खुद ही निराधार बताया है।

बयान में कहा गया है कि 14 अक्टूबर को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और निरंतर खतरे के कारण, RCMP और अधिकारियों ने भारत सरकार (Indian Government) के एजेंटों द्वारा कनाडा (Canada) में गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया।

हालांकि, कनाडा सरकार के पास प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), मंत्री जयशंकर (Minister S Jaishankar) और एनएसए डोभाल (NSA) को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने के लिए कोई सबूत नहीं है और न ही उसे इसके बारे में पता है। सरकार ने कहा कि ये केवल अटकलें हैं।

ट्रूडो सरकार का ये स्पष्टीकरण कनाडा के एक अखबार में छपी रिपोर्ट के उस दावे के बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि निजज्र की हत्या की कथित साजिश अमित शाह ने रची थी।