Breaking News

महाराष्ट्र में चुनावी सभा से पहले राहुल गांधी के विमान में आई खराबी, किसानों से मांगनी पड़ी माफी

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विमान (plane) में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी (Technical Problem) आ गई जिसके कारण वह महाराष्ट्र (Maharashtra) के चिखली में आज चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं पहुंच सके और इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है।

राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर यह सूचना दी और कहा कि वह महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति समझते हैं और इस बारे में उनकी समस्या जानना चाहते थे लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह किसानों से मिलने में असमर्थ हैं और इसके लिए वह किसानों से माफी मांगते हैं।

उन्होंने इस संबंध में जारी एक वीडियो में कहा “नमस्कार, मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया।”

गांधी ने कहा “मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है।मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।”

इससे पहले राहुल गांधी बहन प्रियंका के लिए वायनाड गए थे। प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी है। राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से भी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इसके बाद वायनाड की सीट खाली हो गई। यहां रैली में राहुल गांधी ने सफेद रंग का बनियान पहना हुआ था, जिसके पीछे लिखा था ”आई लव वायनाड” जबकि प्रियंका ने दोनों ही कार्यक्रमों में नीली साड़ी पहनी थी। श्री राहुल गांधी ने कहा, ”मैं प्रियंका गांधी को चुनौती देना चाहूंगा कि वे वायनाड को दुनिया का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाएं। मैं इसे हासिल करने में मदद भी कर रहा हूं और इससे वायनाड के लोगों के आर्थिक विकास को फायदा होगा।”