Breaking News

200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ कदम दूर भूल-भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और ‘रोहित शेट्टी’ की ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को त्योहारों के मौके पर बड़े पर्दे पर उतरीं। दोनों फिल्मों के सामूहिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने पहले दिन भारत में कुल 79 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इतिहास रच दिया। जहां कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, वहीं सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये कमाए। अब, एक हफ्ते बाद, ऐसा लग रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ दौड़ में आगे है। वही, ‘सिंघम अगेन’ वीकेंड पर भी दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

भूल-भुलैया 3 की चली आंधी
सैकनिल्क के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने पूरे भारत में लगभग 4100 शो के साथ 20.75% की कुल ऑक्यूपेंसी देखी। कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में कुल 183.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के सिर्फ सात दिनों में 168.86 करोड़ रुपये कमाए थे और घरेलू स्तर पर अपने सातवें दिन 12.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

200 करोड़ी बनने से इतनी कदम दूर फिल्म
वही, बात करें दूसरे हफ्ते की तो फिल्म ने अपनी रिलीज को नौवें दिन यानी शनिवार को 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब फिल्म की कुल कमाई 183.00 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है।

सिंघम अगेन के छूटे पसीने
इस बीच, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर , दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह , अक्षय कुमार , टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं  ने भारत में अपनी रिलीज के आठ दिनों में कुल 180 करोड़ रुपये कमाए हैं। कहा जाता है कि यह फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में भारत में 125 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इतनी कमाई कर चुकी है फिल्म
फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सिंघम अगेन ने नौवें दिन आठ करोड़ 73 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 189.73 करोड़ रुपये हो गई है।

अमरन
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की हाल ही में रिलीज हुई बायोपिक अमरन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दर्शक इसे अच्छी समीक्षा दे रहे हैं। सैकनिल्क के अनुसार, ‘अमरन’ ने 9 दिनों में 140.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और भारत का नेट कलेक्शन 122.25 करोड़ रुपये है।