देश के गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को लोहारू विधानसभा (Loharu Assembly) से भाजपा (BJP) प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बहल के खेल स्टेडियम में रैली करेंगे। अमित शाह की प्रदेश में यह पहली रैली होगी। इसमें वह स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
खास बात यह है कि इस बार भाजपा ने गृह मंत्री के चुनाव प्रचार के लिए शहरी क्षेत्र की जगह ग्रामीण क्षेत्र को चुना है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की सोच से चुनाव प्रचार को धार दे रही है। अमित शाह की रैली के लिए जहां भाजपा ने भिवानी जिले में ठेठ ग्रामीण क्षेत्र के तौर पर लोहारू विधानसभा क्षेत्र को चुना है।
वहीं, लोहारू विधानसभा में भी लोहारू और सिवानी ब्लॉक के बीच के बहल ब्लॉक को चुना है, ताकि पूरे क्षेत्र में इसका सीधा असर आ सके। यहीं से भाजपा अपने स्टार प्रचारक अमित शाह की रैली की शुरुआत कर सीधे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी। हालांकि, पिछले चुनाव में भी लोहारू विधानसभा के प्रत्याशी रहे जेपी दलाल के पक्ष में अमित शाह बहल की अनाज मंडी में रैली करने आए थे। उस समय केवल लोहारू विधानसभा की न होकर लोहारू व तोशाम विधानसभा विधानसभा की संयुक्त रैली थी।
भाजपा के लिए गृह मंत्री की बहल रैली का असर लोहारू के अलावा पूरे भिवानी जिले में पड़ेगा। इसका कारण पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो पिछली बार भिवानी जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली तोशाम व लोहारू में भाजपा का पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल परिवार के साथ भाजपा का सीधा मुकाबला रहा था। लेकिन, इस बार बदले हालात में जहां स्व. बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी भाजपा के साथ है और उनकी पुत्री श्रुति चौधरी तोशाम से भाजपा की प्रत्याशी है।
हालांकि, इस बार कांग्रेस ने भी स्व. बंसीलाल परिवार से उनके पौत्र अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है। जबकि पूर्व विधायक सोमवीर सिंह का हलका कांग्रेस ने लोहारू से बदलकर बाढड़़ा कर दिया है। रैली में लोहारू विधानसभा के प्रत्याशी जेपी दलाल को अमित शाह की अपील का कितना असर पड़ेगा। यह तो भविष्य की बात है लेकिन प्रदेश में गृह मंत्री की पहली रैली लोहारू में होने से जेपी दलाल का कद जरूर बढ़ा है।
1200 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
मंगलवार को बहल में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली के लिए सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश के वित्त मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी जेपी दलाल ने सोमवार को रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा गृह मंत्री की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। रैली स्थल को पब्लिक के लिए चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके अलावा वीवीआईपी, वीआईपी के लिए अलग से स्टेज बनाया गया है। महिलाओं व मीडिया के लिए अलग से सेक्टर बनाया गया है। पुलिस के एसपी के अलावा 9 डीएसपी लेवल के अधिकारी गृह मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। एसआई व एएसआई के करीब 200 अधिकारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। रैली में पुलिस के करीब 1200 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। रैली के लिए विभिन्न मार्गों पर करीब 160 बैरिकेड्स लगाए गए हैं।