हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की आखिरी उम्मीद अब खत्म हो गई है. कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 90 में से 89 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसी के साथ हरियाणा में अब इंडिया गठबंधन नहीं है. दोनों पार्टियां (कांग्रेस और AAP) अकेले चुनाव लड़ रही हैं.
दरअसल, पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरें थी लेकिन कांग्रेस की चौथी लिस्ट आने के बाद यह लगभग तय हो गया था कि अब दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ेंगी क्योंकि कांग्रेस 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी थी. कांग्रेस ने देर रात चौथी लिस्ट जारी की थी, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम थे.
उधर, AAP भी 70 उम्मीदवार उतार चुकी थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी. यह पार्टी की छठी लिस्ट थी. इसमें 19 उम्मीदवारों के नाम थे. AAP की इस लिस्ट के साथ हरियाणा में गठबंधन की आखिरी उम्मीद खत्म हो गई.
AAP की छठी लिस्ट में ये 19 नाम
- कालका विधानसभा से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर होंगे उम्मीदवार
- पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा
- अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा होंगे उम्मीदवार
- मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह होंगे उम्मीदवार
- शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया को बनाया उम्मीदवार
- पेहवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू को बनाया प्रत्याशी
- गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर लड़ेंगे चुनाव
- पानीपत सिटी विधानसभा से रीतू अरोड़ा होंगी उम्मीदवार
- जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा
- फतेहाबाद से कमल बिसला होंगे उम्मीदवार
- ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा
- नलवा से उमेश शर्मा होंगे उम्मीदवार
- लोहारू से गीता श्योराण होंगी उम्मीदवार
- बाढ़ड़ा से राकेश चंदवास को बनाया उम्मीदवार
- दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू को बनाया उम्मीदवार
- बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़ को चुनावी मैदान में उतारा
- कोसली से सीए हिम्मत यादव को बनाया उम्मीदवार
- फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर को बनाया उम्मीदवार
- बड़खल से ओपी वर्मा को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस के अब तक 86 उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के देर रात पांच उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. अंबाला कैंट से परिमल परी को टिकट दिया गया है. वहीं, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (SC) से सतबीर डबलैन, रानिया से सर्व मित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नगर को प्रत्याशी बनाया गया है. इस तरह कांग्रेस ने अब तक 86 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हालांकि, 4 नामों पर अभी भी सस्पेंस है. तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया है.
हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होना है. आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 8 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे.