Breaking News

चंडीगढ़ के तापमान में फिर हुई बढ़ोतरी, इस दिन से मौसम लेगा करवट; होगी झमाझम बारिश

चंडीगढ़ | राजधानी में बीते 24 घंटे में तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते कई दिनों से बारिश (Chandigarh Barish)  न हो पाने के कारण यहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज भी बारिश के आसार न के बराबर है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.

weather 1

11 जुलाई से मौसम लेगा करवट

इसी बीच मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई को राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद, तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. कल 11 जुलाई को चंडीगढ़ में बादलवाही देखने को मिलेगी. साथ ही, हल्की बारिश भी दर्ज की जाएगी. वहीं, 12 जुलाई को भी बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना बताई गई है.

इस बार दर्ज हुई कम बारिश

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सीजन में 1 जून से कल तक 127.7 एमएम बारिश दर्ज की गई जो कि 40.9 फीसदी कम है. राजधानी वालों के लिए बढ़िया बात यह है कि आने वाले दिनों में यहां काफी बारिश की संभावना है. इससे आम जनता को गर्मी से जरूर राहत मिलेगी.