Breaking News

हरियाणा सरकार शुरू करेगी यह नई योजना, 60 फीसदी से ज्यादा अंक लेने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे हैप्पी कार्ड

10वीं और 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को हरियाणा सरकार हैप्पी कार्ड (Happy Card) देने की तैयारी कर रही है. हैप्पी कार्ड के तहत, विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर फ्री सफर कर पाएंगे. राज्य सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का डेटा तैयार करने के लिए निर्देशित किया हैं, ताकि योजना को जल्द लागू किया जा सके.

500 KM तक कर पाएंगे फ्री में यात्रा

इसके लिए शिक्षा विभाग जो रिपोर्ट तैयार करेगा, वह परिवहन विभाग के पास जाएगी क्योंकि हैप्पी कार्ड परिवहन विभाग की तरफ से बनवाए जाने हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गरीब परिवारों के बच्चे पहले ही हैप्पी कार्ड योजना में शामिल हैं. अब उनको 500 किलोमीटर अतिरिक्त दिए जा सकते हैं. जो बच्चे गरीब की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनको 500 किलोमीटर फ्री सफर करने की मंजूरी मिल सकती है.

अंतिम निर्णय होना अभी बाकी

कितने प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी, इसके लिए मानक तय किया जा रहा है. इस बारे में नियम बनाए जा रहे हैं. इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है. इस बारे में रोडवेज और शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक 5 जुलाई कों होंगी. इस योजना के तहत, दोनों कक्षाओं के 3,73,943 विद्यार्थी इसके दायरे में आ सकते हैं.