पर्ल ग्रुप धोखाधड़ी मामले में बड़ा खुलासा हो रहा है। जानकारी के अनुसार पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की SIT ने कंपनी के भगोड़े निदेशक प्रशांत मांजरेकर को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ लिया है। यह आरोपी दुबई भागने की तैयारी में था। इसे इमीग्रेशन कंपनी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस स्टेशन सदर सिटी जीरा जिला फिरोजपुर में दर्ज की गई एक एफआईआर में भगौड़ा था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से गांव घोलूमाजरा डेरा बस्सी और इसके साथ ही अन्य स्थानों पर पीएसीएल कंपनी की किसी भी संपत्ति को बेचने पर रोक लगाई गई है। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भी इस मामले में गंभीरता बरत रहे हैं। उनकी ओर से पीएसीएल की संपत्ति बेची जाएगी और बिक्री से मिलने वाली राशि को निवेशकों को लौटाया जाएगा। पर्ल ग्रुप पूरे देश में करीब 5 करोड़ 50 लाख लोगों की प्रॉपर्टी में निवेश करा चुका है। कंपनी ने इससे 60 हजार करोड़ से ज्यादा कमाई की है।