जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीमावर्ती इलाके में संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर तरनाह नाला पुल के पास उस इलाके की घेराबंदी कर दी है जहां तीन संदिग्धों के देखे जाने की जानकारी मिली थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने दावा किया था कि उन्होंने शनिवार देर रात तीन संदिग्धों को हथियारों के साथ इस इलाके में देखा था। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल तुरंत सक्रिय हो गये और इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।