आबादी के मामले (population issues)में भारत चीन (india china)से आगे निकल गया है। देश की जनसंख्या(country population) को लेकर संयुक्त राष्ट्र (United Nations)की एजेंसी UNFPA की रिपोर्ट में खुलासा(Revealed in the report) हुआ है कि भारत की कुल आबादी 144.17 करोड़ है, जबकि साल 2011 में की गई जनगणना के दौरान यहां 121 करोड़ की आबादी थी। वहीं चीन की आबादी अब 142.5 करोड़ है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 77 सालों में भारत की जनसंख्या दोगुनी भी हो जाएगी।
मातृ मृत्यु दर में भी आई गिरावट
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में मातृ मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है, जो दुनियाभर में होने वाली ऐसी सभी मौतों का 8 प्रतिशत रह गई है। भारत में इस सफलता का क्रेडिट सरकार के सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाना और लैंगिक भेदभाव को कम करने के प्रयासों को दिया गया है।
किस उम्र के कितने लोग?
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की करीब 24 फीसदी आबादी 0-14 वर्ष की है, जबकि 17 फीसदी 10-19 वर्ष की। रिपोर्ट में यह भी अनुमान जताया गया है कि 10-24 साल के 26 प्रतिशत लोग हैं जबकि 68 फीसदी 15-64 आयु वर्ग के हैं। भारत की सात प्रतिशत आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र की है, जिसमें पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 71 वर्ष और महिलाओं की 74 वर्ष है।