आचार्य चाणक्य के अनुसार हमेशा साथ होना चाहिए ये चीजें October 17, 2022 आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है. इन बातों का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार किन चीजों को हमेशा संग्रह करना चाहिए आइए जानें. अन्न – आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति के घर में हमेशा अन्न का भंडारण होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी का वास सदा आपके घर में होता है. कभी भी घर में आए मेहमान को भूखा न जाने दें. धन – आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को बेफिजूल का खर्चा करने से बचना चाहिए. ये आपको मुसीबत में डाल सकता है. इसलिए हमेशा धन को बचा कर रखें. ये मुश्किल समय में आपके काम आता है. दवा – आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को कुछ दवा या औषधी हमेशा संग्रह करके रखनी चाहिए. ये मुश्किल समय में काम आती हैं. इमरजेंसी में दवा साथ न होना आपको परेशानी में डाल सकता है. गुरु की शिक्षा – आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा अपने गुरु की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए. सुनकर उन्हें संग्रह कर लेना चाहिए. ऐसा करने से आप हर समस्या को आसानी से पार कर लेते हैं. 2022-10-17 editor