विशेष संवाददाता श्रेयांश सिंह सूरज बाराबंकी: जिले के बनीकोडर के रामेश्वर स्मारक विद्यालय पठखन पुरवा में करणी सेना भारत के सक्रिय कार्यकर्ता कौशलेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में बैठक सकुशल संपन्न हुई।बैठक में मुख्यातिथि के रूप में अभिनेंद्र विक्रम सिंह अभिनव जिलाध्यक्ष करणी सेना भारत बाराबंकी अपने काफिले के साथ उपस्थित थे।
श्री सिंह ने अपने संबोधन में क्षत्रियों में उत्साह भरते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा अपने साहस,योग्यता,कर्मठता एवं करुणा की वजह से समाज को देने का काम किया है,शुरुआत से ही क्षत्रिय,समाज का नेतृत्वकर्ता रहा है और आगे भी रहे इसलिए आप सभी साथी एकजुट हो जाए,सोए हुए क्षत्रिय भाईयो को जगाने की अपील की,क्षत्रियों के सम्मान के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसको उसी की भाषा में समझाने का काम करणी सेना भारत करेगी।बनीकोडर ब्लॉक संरक्षक समर बहादुर सिंह पूर्व प्रधान ने कहा की आज हम सभी संकल्प लेते है कि अपने पूर्वजों का स्वर्णिम गौरवमय इतिहास रहा हैं इसको आगे भी बरकरार रखेंगे,क्षत्रियों के हित में हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।इसी कड़ी में कौशलेंद्र सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष बनीकोडर नियुक्त किया गया।दो दर्जन से अधिक लोगो ने सदस्यता ली।इस मौके पर नागेंद्र प्रताप सिंह,अभय सिंह,लवकुश सिंह,ऊदल सिंह अनुज सिंह जय प्रकाश सिंह,सूरज सिंह,आशुतोष सिंह संजू,धर्मेंद्र सिंह,ठाकुर शिवम सिंह,अमरजीत सिंह,शिवहर्ष सिंह,विकाश सिंह,जीत बहादुर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।