Breaking News

गर्मियों में स्किन की करें विशेष देखभाल, इन टिप्‍स की मदद से मिलेगा चमकता चेहरा

गर्मियों (summer) में स्किन की खास देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. ये ऐसा मौसम है जिसमें स्किन को सबसे ज्यादा धूप और धूल का सामना करना पड़ता है और पसीना (Sweat) भी इसमें पूरा योगदान देता है. ऐसे में स्किन (Skin) का और बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहिए. गर्मियों में चेहरे की नमी और निखार बरकरार रखने के लिए आप चेहरा धोने से जुड़ी कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टिप्स आपकी परेशानी को बिना किसी भारी मेहनत के ही दूर कर देंगे.

गर्मियों में स्किन केयर टिप्स | Summer Skin Care Tips
फेस वॉश में सावधानी
गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आने लगता है जिस कारण अक्सर लोग फेस वॉश (Face Wash) से हर थोड़ी देर में मुंह धोने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. बार-बार फेस वॉश(face wash) से चेहरा धोने से चेहरा और ज्यादा ऑयली होता है क्योंकि जितनी बार चेहरा धुलता है स्किन उतना ही सीबम बनाती है. सीबम चेहरे पर ऑयल प्रोड्यूस करता है. सादे पानी से दिन में दो-तीन बार चेहरा धोना ठीक है लेकिन फेस वॉश से नहीं.

सनस्क्रीन का सही इस्तेमाल
फेस वॉश के बाद मॉइश्चराइजर (Moisturizer) और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. ये दोनों ही चीजें स्किन के पोषण के लिए बेहद जरूरी हैं. चाहे आपको दिनभर ऑफिस के अंदर ही बैठना पड़े लेकिन तब भी सनस्क्रीन लगाना ना छोड़ें.

पसीने से दूरी
पसीने वाले हाथ बार-बार चेहरे पर ना लगाएं. इससे चेहरे पर इर्रिटेशन होने लगती है. ऐसे में दाने निकलने की संभावना बढ़ जाती है.

रात में नमी
रात के समय अपनी स्किन को अच्छे से धोकर मॉइश्चराइजर लगाकर ही सोएं. ये आपकी त्वचा की नमी को शुष्क रातों में भी बरकरार रखेगा.