Breaking News

CNG की कीमत में फिर हुआ इजाफा, दो दिनों में पांच रुपये बढ़ा दिए दाम

देश में एक ओर पेट्रोल-डीजल के दाम (price of petrol and diesel) में लगातार बढ़ोतरी (hiked) हो रही है. वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा (CNG prices also hiked) देखने को मिला है. कल के मुकाबले दिल्ली में आज सीएनजी की कीमतों में ढाई रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी (CNG prices hiked by Rs 2.5 per kg) देखने को मिली है. दिल्ली में आज सीएनजी 69.11 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिल रहा है। दिल्ली में Indraprastha Gas Ltd (IGL) की तरफ से पिछले कुछ दिनों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू हो चुके हैं।

दिल्ली – 69.11 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 71.67 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 76.34 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम– 77.44 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी – 79.57 रुपये प्रति किलो
करनाल, कैथल – 77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर – 80.90 रुपये प्रति किलो
अजमेर, पाली – Rs.79.38 रुपये प्रति किलो

इसके पहले बुधवार यानी 6 अप्रैल, 2022 को भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई. गैस सप्लाई कंपनियों ने प्रति किलोग्राम पर सीएनजी के दाम 2.50 रुपये बढ़ाए. 1 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी. उस दिन पीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए थे. पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़े थे. फिर 4 अप्रैल को दामों में सीधे ढाई रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई।