भारतीय मार्केट में पोको (POCO) कंपनी ने 8 जून 2021 को पोको एम3 प्रो(POCO M3 Pro) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। पिछले महीने स्मार्टफोन (Smartphone) को ग्लोबली तौर पर लॉन्च किया गया था। POCO एम3 प्रो के ग्लोबल मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के तौर पर शामिल किया गया है। आगामी पोको एम 3 प्रो स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ब्रिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है।
POCO M3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है, इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ यूनिट और क्लोज़-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पोको एम 3 प्रो 5 G के वैश्विक मॉडल में 6.5 इंच का फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मौजूद है। ये हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 700 एसओसी द्वारा संचालित है, जो माली-जी57 एमसी2 जीपीयू, 6 जीबी रैम तक और 128 जीबी यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
फोन एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसके अलावा 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए 5जी, डुअल-बैंड 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की वैश्विक कीमत EUR 179 (लगभग 16,000 रुपये) और 6GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत EUR 199 (लगभग 17,700 रुपये) है। POCO के इस स्मार्टफोन को येलो, पावर ब्लैक कलर और कूल ब्लू ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आगामी पोको एम 3 प्रो 5 जी की कीमत भारत में लगभग 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है।