Breaking News

दर्दनाक हादसा: इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र के ठाणे में एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर का स्लैब गिर पड़ा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. आपको बता दें कि यह हादसा एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट (Residential Apartment) में हुआ है. यह हादसा रेजिडेंशियल अपार्टमेंट वेस्ट के खत्री अपार्टमेंट (Khatri Apartment) का है. इस भयानक हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं जबकि दो लोगों के मौत की खबर है. हादसे वाली जगह पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां पहुंच गई है और पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग के C ब्लॉक को खाली करा लिया गया है. बता दें कि C ब्लॉक के 73 में से 24 रूम को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.

मामले पर जानकारी देते हुई ठाणे म्युनिसिपल कारपोरेशन (Thane Municipal Corporation) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह ठाणे वेस्ट के खत्री अपार्टमेंट में तीसरी फ्लोर के स्लैब गिरने की खबर मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और बचाव-कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और एहतियातन C ब्लॉक को खाली करा कर लोगों को खानदेसी मजिद में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी इसी साल 28 मई को ठाणे में एक अपार्टमेंट का स्लैब गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थें.