Breaking News

सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, लेबनान के रास्ते लौटेंगे अपने वतन

सीरिया में हालात बेहद खराब हो गए हैं, और राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा है। विद्रोही बलों द्वारा असद सरकार को हटाए जाने के बाद स्थिति लगातार बिगड़ रही है। इस संकट के बीच भारत ने अपनी नागरिकों की सुरक्षित वापसी शुरू कर दी है, और 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाला गया है।

लेबनान होते हुए भारत वापस लौटेंगे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया में हालात बिगड़ने के दो दिन बाद, भारत ने इन 75 नागरिकों को वहां से निकाला। ये सभी लोग लेबनान होते हुए भारत वापस लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद, दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने समन्वित तरीके से इन नागरिकों को बाहर निकाला।

बयान में कहा गया, “भारत सरकार ने हाल में हुए घटनाक्रमों के बाद 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला। इनमें जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन भी शामिल थे, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी नागरिक अब सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वाणिज्यिक उड़ानों से जल्द ही भारत लौटेंगे।”