इस बार के गणतंत्र दिवस को सीएम योगी ने खास बना दिया। पूरे देश में एक तरफ राममंदिर और रामलला की गूंज है तो भला 75वें गणतंत्र दिवस की झांकी इसमें पीछे क्यों रहती? गणतंत्र दिवस में कुछ झांकियों के निकलने के बाद जैसे ही प्रभु रामलला और राममंदिर की झांकी दिखी पास बैठे अतिथि और जनता नतमस्तक हो गई और रामलला के जयकारे लगाए।
झांकी में रामलला गुलाब के फूल लिए बैठे दिखे जबकि पार्श्व में राममंदिर का माडल दिख रहा था। साथ में दो तीन स्थानीय कलाकार नृत्य करते हुए दिख रही थीं। इस माडल और झांकी को राजधानीवासियों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। वहीं सीआरपीएफ, आरएएफ, सेना और अर्धसैनिक बलों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहे।