Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 7 को आज एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस डिवाइस की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मुख्य फीचर की बात करें तो रियलमी 7 में 5000mAh की बैटरी और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं Realme 7 की स्पेसिफिकेशन, कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…
Realme 7 की स्पेसिफिकेशन
Realme 7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।
Realme 7 का कैमरा
Realme 7 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 7 कनेक्टिविटी और बैटरी
कंपनी ने Realme 7 में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 196.5 ग्राम है।
Realme 7 की कीमत
Realme 7 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की 16,999 रुपये है।
मिलने वाले खास ऑफर
ऑफर की बात करें तो Axis बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को रियलमी 7 की खरीदी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। इसके साथ ही Axis बैंक बज की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इस डिवाइस की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक रियलमी 7 को 1,889 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।
Poco M2 Pro से है सीधा मुकाबला
Realme 7 स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में Poco M2 Pro को कड़ी टक्कर दे रहा है। Poco M2 Pro की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। Poco M2 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। साथ ही फोन के फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम Snapdragon 720G प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है।
वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो Poco M2 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का लेंस, तीसरा 5MP का सेंसर और चौथा 2MP का लेंस है।