आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों द्वारा एक 4 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार महोदया रुदौली को सौंपा गया जिसमें 15 जुलाई तक समस्याओं का निस्तारण ना होने पर 16 जुलाई को तहसील परिसर रुदौली जनपद अयोध्या में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रमुख समस्याओं में ग्राम पंचायत मवई विकासखंड मवई तहसील रुदौली के कोटेदार द्वारा मशीन पर अंगूठा लगवाने के नाम पर ₹10 की अवैध वसूली अंगूठा लग जाने के बाद पर्ची देकर राशन देने का आश्वासन देना बाद में राशन ना देना मई माह का राशन कार्ड धारकों को ना देना।
प्रति यूनिट 1 किलो राशन कम देना आदि की शिकायत का धरना प्रदर्शन 17 जून को किया गया था 20 जून को पूर्ति निरीक्षक द्वारा गांव में जांच की गई शिकायत की पुष्टि होने के बावजूद भी पूर्ति निरीक्षक द्वारा दोषी कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कारवाही नहीं कराई गई तथा ग्राम पास्ता माफी विकासखंड रुदौली तहसील रुदौली में छुट्टा अन्ना पशुओं की भरमार है जो किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं तथा लोगों को भी मारकर घायल कर देते हैं जिन्हें पकड़वा कर तत्काल गौशाला भिजवाया जाए ग्राम आदिलपुर मजरे हयातनगर परगना रुदौलीमें अख्तरी पत्नी स्वर्गीय लतीफ द्वारा बंजर की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है जिसे हटवाया जाए ग्राम एथर तहसील रुदौली का कोटा निलंबित है जिसे काफी दूर अटैच करने से गांव के लोगों को राशन लाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसे निरस्त कर पुनः नया कोटेदार नियुक्त किया जाय समस्याओं का निस्तारण तय समय पर नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग व शासन प्रशासन की होगी.