Breaking News

रायबरेली सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, राख लदे टैंकर से टकराई बाइक

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात को हुआ, जब ये युवक बरात में शामिल होने जा रहे थे और रास्ते में एक राख लदे टैंकर से टकरा गए। हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

बरात में जा रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, सलोन थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे के रोहनिया गांव निवासी संग्राम (23) अपने चचेरे भाई आकाश की बारात में शामिल होने के लिए बाइक से तीन अन्य दोस्तों के साथ जा रहा था। संग्राम के साथ उसके दोस्त अखिलेश (22), सोहनलाल (20) और गोबिंदा (20) भी बाइक पर थे। जब यह सभी युवक सलोन ऊंचाहार मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने से आ रहे एक राख लदे टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक टैंकर के नीचे फंस गई और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में हुई तीनों की मौत
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मदद के लिए तुरंत मौके पर पहुंचकर युवकों को टैंकर के नीचे से बाहर निकाला। इस हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोबिंदा और संग्राम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गोबिंदा को सीएचसी में प्राथमिक इलाज दिया गया, लेकिन फिर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, संग्राम को सलोन सीएचसी में भर्ती किया गया। सलोन सीएचसी में इलाज के दौरान संग्राम की भी मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल जाते समय गोबिंदा ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद टैंकर का चालक वाहन को अनियंत्रित करके सड़क के किनारे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।