Breaking News

24 घंटे में देश में कोरोना से 418 लोगों की मौत…18522 नए मामले बढ़े

देश में पिछले चार दिनों से लगातार 18 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़ें पांच लाख से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 66 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 16893 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 34 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 522 नए मामले सामने आए और 418 मौतें हुईं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,637,039), ब्राजील (1,345,254), रूस (634,437) में हैं. लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोरोना मरीजों के यह रिकवरी दर बढ़कर 58.67% तक पहुंच चुकी है. कोरोना का परीक्षण करने के लिए नैदानिक प्रयोगशालाओं के बढ़ते नेटवर्क के साथ भारत में अब प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,047 हो गई हैं. इसमें सरकारी क्षेत्र के 760 और 287 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं.

पिछले 24 घंटे में जिन 11 प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है, उनमें सभी सरकार द्वारा संचालित हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 जून तक 83,98,362 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 170,560 लोगों की रविवार को जांच की गई थी.