Breaking News

24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला, जानें टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आज से यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की शुरुआत होने जा रही है. भारत समेत दुनिया की टॉप 8 टीमें पहले ही Super 12 के लिए रैंकिंग के आधार पर क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. जबकि चार अन्य टीमों का फैसला आज से शुरू होने जा रहे क्वॉलिफायर राउंड (Qualifier Round) से होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा.

कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं. बतौर कप्तान अपने आखिरी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ वो जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, बल्कि इस टूर्नामेंट को जीत टी20 में अपनी कप्तानी के दौर का शानदार अंत भी करना चाहेंगे. 

टूर्नामेंट के ग्रुप-2 में है भारत 

Super 12 के मुकाबले दो अलग-अलग ग़्रुप (Group 1 और Group 2) में खेले जाएंगेहर ग़्रुप में छह टीमों को जगह दी गई हैभारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में रखा गया हैइन दोनों टीमों के अलावा इस ग़्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम भी शामिल हैंक्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनरअप टीम भी शामिल हो जाएंगीग्रुप 1 में वेस्टइंडीजइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैक्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग़्रुप ए की विजेता और ग़्रुप बी की रनरअप टीम शामिल हो जाएंगी 

23 अक्टूबर को ग़्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मुकाबले से Super 12 के एंकाउंटर शुरू होंगेवहीं 24 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग़्रुप 2 का पहला मुकाबला खेला जाएगाSuper 12 का आखिरी मुकाबला भारत और क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनरअप टीम के बीच खेला जाएगा

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुलसूर्यकुमार यादवऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशनहार्दिक पांड्यारविंद्र जडेजाराहुल चाहररविचंद्रन अश्विनशार्दुल ठाकुरवरुण चक्रवर्तीजसप्रीत बुमराहभुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल

  • 24 अक्टूबर:      भारत बनाम पाकिस्तान 
  • 31 अक्टूबर:      भारत बनाम पाकिस्तान 
  • 3 नवंबर:           भारत बनाम अफगानिस्तान 
  • 5 नवंबर:           भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)
  • 8 नवंबर:           भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनरअप टीम)

सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल

  • 10 नवंबर:         पहला सेमीफाइनल 
  • 11 नवंबर:         दूसरा सेमीफाइनल 
  • 14 नवंबर:         फाइनल
  • 15 नवंबर:         फाइनल के लिए रिजर्व डे