Breaking News

13वें दिन तेल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, 80 रुपये के पास पहुंचा पेट्रोल, यहां जानिए नए रेट

कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल (petrol diesel Price) के दाम थमे रहे. लेकिन, जैसे ही अनलॉक-1 हुआ लोगों पर मंहगाई की मार पड़नी शुरू हो गई. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार 13वें दिन भी जारी रहा.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol diesel price) में सप्ताह के पांचवे दिन भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा और पेट्रोल में 0.56 रुपये तो डीजल में 0.63 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 0.53 रुपये की तेजी गई थी वहीं डीजल में 0.64 रुपये प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली थी.

डीजल की कीमत में 7 रुपये की बढ़त
लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंहगाई के बाद राजधानी दिल्ली में 7.11 रुपये प्रति लीटर मंहगा हुआ है. हैरानी वाली बात ये है कि, डीजल की कीमत में पूरे 7 रुपये की बढ़त आई है. जिससे आम आदमी की जेब पर भी भारी असर पड़ा है