कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। कंगना रनौत मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ-साथ अरबों रुपये की संपत्ति की मालकिन भी हैं। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, कंगना रनौत के पास 6.70 किलोग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। सोने के अलावा 50 लाख की कीमत वाली 60 किलो चांदी तथा 3 करोड़ की कीमत वाले हीरे हैं। कंगना के पास करीब 91.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।
एलआईसी में किया सबसे ज्यादा निवेश
कंगना रनौत ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन में लगभग 1.21 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। इसके अलावा कंगना ने किसी अन्य म्यूचुअल फंड या स्टॉक में इन्वेस्टमेंट नहीं किया है। कंगना को शेयर बाजार पर ज्यादा भरोसा नहीं है। उन्होंने सबसे ज्यादा निवेश देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- एलआईसी में किया है। कंगना के पास एलआईसी की 50 पॉलिसी हैं। इनमें 48 पॉलिसी 10-10 लाख रुपये के कवरेज वाली हैं और 2 पॉलिसी 5-5 लाख के कवरेज वाली हैं।
कंगना रनौत के पास 98 लाख रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, 58 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज और 3.91 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक कार है। महंगी गाड़ियों के अलावा कंगना के पास वेस्पा स्कूटर भी है। इस तरह कंगना रनौत के पास 28 करोड़, 73 लाख, 44 हजार रुपये की नकदी, सोना-चांदी और गाड़ियां हैं। इनके अलावा कंगना रनौत के पास 62 करोड़ से अधिक की कीमत वाली अचल संपत्ति है।