सोना (Gold Price Update) खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। होली के बाद भी सोने (Gold Price Today) की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा। होली के अगले दिन यानी मंगलवार को सोने की कीमत में 138 रुपये की गिरावट दर्ज की। मंगलवार को सोना 138 रुपये की गिरावट के साथ 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 44,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसके साथ ही होली के अगले दिन चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी का भाव भी 320 रुपये की गिरावट के साथ 63,212 रुपये प्रति किलो रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,532 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इतना ही नहीं मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 36.22 डॉलर की गिरावट के साथ 1,696.22 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा था। वहीं चांदी का करोबार 0.59 डॉलर की गिरावट के साथ 24.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा।
गौरतलब है कि पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था और अब सोना 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है। इस तरह सोना अपने ऑल टाइम हाई से 13000 रूपये तक सस्ता हो चुका है। 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और अब 12 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुका है। सिर्फ इसी साल में भी सोने में भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, चांदी में भी 10 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है।
आपको बता दें कि देश में सोने की कीमतें इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 5,000 रुपए नीचे आ चुकी है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है, क्योंकि इस समय गोल्ड 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है। सोने ने पिछले साल अगस्त में 56,200 के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन तब से अबतक सोना 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है। ऐसे में लोगों के लिए इस समय में निवेश का बढ़िया मौका है।