Breaking News

हिमंत बिस्वा सरमा की नई सरकार का पहला बजट, छात्राओं और युवाओं के लिए खोला पिटारा

असम में हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया। बजट में एक लाख नए सरकारी रोजगार सृजित करने का प्रस्ताव है और नया कर नहीं लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में 566 करोड़ रुपये का बजटीय घाटा रहने का अनुमान लगाया गया है। राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बजट पेश किया।

इसमें युवाओं को रोजगार, सरकारी स्कूलों के नौवीं और 10वीं के छात्रों को मोबाइल देने की घोषणा की। इसके अलावा कृषि आयोग गठित करने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए मवेशियों में कृत्रिम गर्भाधान शुरू करने के प्रस्ताव किए गए हैं।

मुख्यमंत्री सरमा ने बजट को ‘जन केंद्रित’ बताया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। इसके अलावा कोविड प्रभावित लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है।