आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम में बड़े हादसे की खबर है। यहां हिंदुस्तान शिपयार्ड में लोडिंग वर्क का इंस्पेक्शन करते समय नई क्रेन गिर गई जिस कारण 10 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चश्मदीदों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस और रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
हादसे का विडियो भी सामने आया है। नीचे दी गई विडियो में आप देख सकते है शिपयार्ड में लगा क्रेन अचानक नीचे गिर जाता है। डीसीपी सुरेश बाबू ने मामले की पुष्टि की। वहीं मंत्री अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के आदेश दिए हैं। (वीडियो साभार: ANI)
#WATCH A crane collapses at Hindustan Shipyard Limited in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. 10 dead and 1 injured in the incident, says DCP Suresh Babu. pic.twitter.com/BOuz1PdJu3
— ANI (@ANI) August 1, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक क्रेन टूटकर नीचे गिर गया। क्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर 10 मजदूरों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।