यूरोपियन यूनियन (EU) ने हमास आतंकियों (hamas terrorists)के हमले को लेकर एलन मस्क को वॉर्निंग (warning)दी है। ईयू का कहना है कि उनके सोशल मीडिया (social media)प्लैटफॉर्म X पर फेक न्यूज प्रचारित (Promoted)की जा रही है जिसके लिए पुरानी तस्वीरों (old photos)का सहारा लिाय जा रहा है। बता दें कि ईयू ने डिजटल सर्वेसेज ऐक्ट के तहत कुछ नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों का पालन ना करने पर एक्स को अपने रेवेन्यू का 6 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है या फिर ईयू के अंदर एक्स पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है।
ईयू में डिजिटल सर्विसेज ऐक्ट के कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने एलन मस्क को पत्र लिखा है और कहा है कि तुरंत प्लैटफॉर्म से फर्जी सामग्री हटा ली जीए और वह यूरोपोल से संपर्क करेंगे। बता दें कि यूरोपोल ईयू की पुलिस एनफोर्समेंट एजेंसी है। ईयू ने मस्क से अन्य एजेंसियों से भी 24 घंटे के अंदर संपर्क करने को कहा है। ब्रेटन ने कहा है कि मस्क को पब्लिक सिक्योरिटी के नजरिए से ऐसी फर्जी सामग्री पर रोक लगाने और हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
ब्रेटन ने लिखा, हमास के आतंकी हमले के बाद हमें जानकारी मिली है कि आपके प्लैटफऑर्म का इस्तेमाल अवैध सामग्री और फर्जी खबरें फैलाने के लिए किया जा रहा है। एक्स पर डॉक्टर्ड वीडियो और इमेज डाली जा रही हैं जिनसे सुरक्षा का खतरा पैदा रहा रहा है। यहां तक कि वीडियो गेम्स के फुटेज को भी युद्ध का फुटेज बताकर पोस्ट किया जा रहा है। ब्रेटन ने मस्क को याद दिलाया कि डिजिटल सर्विसेज ऐक्ट के तहत नए प्रावधान किए गए हैं। ईयू ने एक्स के पब्लिक इंटरेस्ट पॉलिसी के बारे में हालिया बदलाव पर भी चिंता जताई है। मस्क ने पहले भी ईयू के वॉलंटरी कोड का उल्लंघन किया था। ब्रेटन के लेटर में दो मुख्य बातें कही गई हैं। पहला है कि फर्जी कॉन्टेंट को एक्स से हटाया जाए और ऐसी सामग्री पर प्रितबंध लगाया जाए। दूसरा अगर एक्स को कोई भी अवैध सामग्री को लेकर नोटिस मिलता है तो वह तुरंत प्रतिक्रिया दें और उस सामग्री को हटवा दें।
ईयू ने कहा है कि अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ब्रेटन ने कहा कि अगर मस्क सहयोग नहीं करते हैं तो उनपर जुर्माना लगा दिया जाएगा।