Breaking News

सोनिया गांधी 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होनी है पूछताछ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम के सामने पेश होंगी. सेनिया को तारीख पर पेशी के लिए कहा गया है. बता दें कि इस मामले में ईडी की टीम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीन दिन तक पूछताछ कर चुकी है.

इससे पहले सोनिया गांधी को जून में ईडी के सामने पेश होना था. मगर, कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. ऐसे में उन्होंने ईडी की टीम से 4 सप्ताह का समय लिया था. ये समय 22 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है.