सोने के जेवरात खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. सोने के दाम में लगातार गिरावट की वजह से महीनों के बाद सोना एक बार फिर से 50 हजार रुपये के नीचे आ चुका है. स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Price) की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. फेस्टिव सीजन से ठीक पहले महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और बढ़ती बेरोजागरी से पीली धातु के दाम में कमी देखने को मिल रही है.
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोना 613 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49,638 रुपये के स्तर पर आ गया है. दुनियाभर में सोने की मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. सोने की सबसे ज्यादा खपत चीन में होती है. वायदा बाजार में भी अक्टूबर के लिए सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. यह 0.45 फीसदी लुढ़ककर 49,293 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. बीते चार दिन में सोने के दाम में करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.