Breaking News

सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, अब रोडवेज बस में फ्री कर सकेंगे यात्रा

रविवार से अजमेर में भारतीय सेना की भर्ती परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा में हर दिन 4 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों को आने जाने की नि:शुल्क सुविधा देने की घोषणा की है. रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि अन्य भर्तियों की परीक्षाओं और साक्षात्कार देने और वापस जाने के लिए नि:शुल्क सुविधा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.

इसकी पालना के लिए भारतीय सेना की परीक्षा में आ रहे परीक्षार्थिायों को भी यह सुविधा मिलेगी. परीक्षार्थियों को यात्रा के लिए सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाना होगा. इसके बाद वह पूरे प्रदेश में कहीं से भी अजमेर के लिए यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधा से हजारों अभ्यर्थियों को लाभ होगा. वे बिना किसी आर्थिक संकट के अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.