Breaking News

BMW Motorrad ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को किया पेश, खासियत जानकर सभी हो गए हैरान

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, खासकर दोपहिया सेग्मेंट में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को वरियता दे रहे हैं। ग्राहकों की इसी दिलचस्पी और भविष्य को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं। अब जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 से पर्दा उठाया है। ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है।

जहां तक डिज़ाइन की बात है तो ये स्कूटर सीई 04 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस स्कूटर में स्पोर्टी एप्रन अप फ्रंट, लॉन्ग साइड प्रोफाइल और स्लीक टेल सेक्शन दिए गए है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन को कंपनी ने मैटे ब्लैक के साथ स्पोर्ट लाइट व्हाइट पेंट स्कीम से सजाया है, वहीं Avantgarde वेरिंएंट को मैगेलन ग्रे पेंट से सजाया गया है, जिसमें ब्लैक/ऑरेंज सीट, ऑरेंज-टिंटेड फ्रंट वाइजर और कुछ बॉडी ग्राफिक्स भी शामिल हैं।

पावर और परफॉर्मेंस:

इस स्कूटर में 15 इंच का व्हील दिया गया है। कंपनी ने इसमें 8.9 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो कि फ्लोरबोर्ड के अंदर लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि इसका इलेक्ट्रिक मोटर 20 HP से लेकर अधिकतम की दमदार पावर जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में 35एमएम का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

परफॉर्मेंस के मामले में भी ये स्कूटर बेहद ही दमदार है। ये स्कूटर महज 2.6 सेकेंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो कि बतौर इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही खास है। इसकी बैटरी भी बेहद जल्दी चार्ज हो जाती है। 6.9 kW चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में महज 1 घंटे 40 मिनट का समय लगता है वहीं, 2.3 kW चार्जर से इसे तकरीबन 4 घंटा 20 मिनट समय लगता है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 130 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए है, जिसमें इको, रोड और रेन शामिल हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एबीएस, 10.25-इंच टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट इत्यादि दिया गया है। इसके अलावा विकल्प के तौर पर इसमें डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक राइड मोड और कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।