स्टार सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई. इसका पूरा खुलासा अब सीबीआई करेगी. क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मामले की जांच ना तो मुंबई पुलिस को दी और ना ही बिहार पुलिस को. बल्कि सीधा सीबीआई को दे दी. हालांकि, कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, रिया ने केस सीबीआई को नहीं बल्कि पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई में ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट के फैसले से लोग खुश हैं और उम्मीद की जा रही है अब सुशांत को न्याय मिलकर ही रहेगा और सच सारी दुनिया के सामने आएगा. बहरहाल इस मामले पर पहली बार अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और साथ ही एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से लेकर बहन का रिएक्शन सामने आया है.
अंकिता लोखंडे की जीती उम्मीद
एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) इस मुश्किल स्थिति में परिवार के साथ खड़ी नजर आई और जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तोएक्ट्रेस ने एक ट्वीट में लिखा- ‘Justice is the truth in action, Truth wins .. #1ststeptossrjustice’. जिससे साफ है कि, एक्ट्रेस इस फैसले से काफी खुश हैं.
कृति सेनन को जगी उम्मीद
सुशांत की को-स्टार रही कृति सेनन (kriti sanon) ने भी ट्वीट किया और लिखा- ‘पिछले 2 महीने हर चीज इतनी धुंधली होने के साथ बेहद बेचैन हैं.सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को सुशांत के मामले की जांच करने का आदेश देना इस उम्मीद की एक किरण है कि सच्चाई आखिरकार चमक जाएगी। सभी को विश्वास है, सट्टा बंद करो और अब सीबीआई को अपना काम करने दो!’
जीत गई मानवता- कंगना रनौत
मामले पर शुरू से ही सुशांत के लिए न्याय मांग रही एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangna ranaut) की टीम ने फैसले के बाद ट्वीट किया कि, ‘मानवता जीत गई, सुशांत के लिए युद्ध लड़ हर योद्धा को बधाई, पहली बार मैंने लोगों की एकता की इतनी बड़ी शक्ति को देखा है, शानदार.’
बहन को मिली पहली जीत
एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (shweta singh kirti) जो हर पल भगवान से अपने भाई के लिए न्याय की प्रार्थना कर रही हैं उन्होंने फैसले के बाद तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में श्वेता ने लिखा- आखिरकार!! SSR के लिए CBI #CBITakesOver.. दूसरे ट्वीट में श्वेता ने लिखा- ‘धन्यवाद ईश्वर! आपने हमारी दुआओं का जवाब दिया है !! लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है … सच्चाई की ओर पहला कदम! CBI पर पूरा भरोसा !!#Victoryoffaith #GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver’ तीसरे ट्वीट में एक्टर की बहन ने खुशी जताते हुए लिखा, ‘मेरे विस्तृत परिवार को बधाई !! इतनी खुश… पहली जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में कदम. #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI’
खिलाड़ी कुमार- सत्य की जीत हो
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) जिनकी तरफ से इस मामले पर अब तक कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया था. उनकी तरफ से भी कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया आई.एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने CBI को जांच के निर्देश दिए हैं. सत्य की हमेशा जीत हो. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की हैं.’